हरिद्वार। आज उत्तर रेलवे की सतर्कता निरीक्षकों की टीम ने दलालों और पीआरएस कर्मियों की सांठगांठ से बन रहे टिकटों को पकड़ा । जिसमे दलालों ने स्वीकार किया कि पीआरएस के कर्मियों की मिलीभगत से वो टिकट बनवाते है जो वास्तव में लाइन में लगे हुए यात्रियों को मिलना चाहिए था। सतर्कता टीम को यह खबर विगत कई दिन से मिल रही थी कि हरिद्वार स्टेशन में दलाल बेखौफ होकर पीआरएस से तत्काल का पहला टिकट बनवा रहे है।
आज टीम ने कार्यवाही करते हुए 3 दलालों को पकड़ कर आरपीएफ को सुपुर्द किया जिनपर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही की संस्तुति की गई है साथ ही संलिप्त आरक्षण कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विभागीय कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है।