उत्तर प्रदेश में लगातार जारी खतरनाक ठंड के साथ बारिश ने कहर बरपा रखा है इस बीच बारिश के साथ ओलों ने किसानों की फसलों को रौंद दिया बताया जाता है कि ओलों का वजन सौ सौ ग्राम के आसपास था जिसमें ख़बरों के अनुसार दो लोनों के मरने कि सूचना है। फिलहाल मौसम असामान्य बना हुआ है बताया जाता है कि मौसम अभी फिलहाल दो तीन दिन ऐसे बना रहेगा।
बता दें कि बारिश के साथ ओलों की बौछार ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है मीडिया रेपोरस के अनुसार पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में भी सभी किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है योगी सरकार ने सभी जिलों में खेती से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि लगातार 4 दिन से बारिश यूपी के ज्यादातर जिलों में हो रही है लेकिन शनिवार और रविवार को ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबत और बढ़ा दी है। बुंदेलखंड के एक बड़े हिस्से में ओले गिरे हैं बांदा की मैलानी तहसील में खंटियाँ, कलां खोई, अमोल बगिया, बरेठी, मंडोली जैसे इलाकों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई इससे यहां सरसों, चना, मटर, मसूर की फसलों को भारी नुकसान हुआ है वही झांसी में ओले गिरने से खेतों मैं खड़ी फसल बर्बाद हो गई।