आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय
माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडों प्रतियोगिता 2022 मे ए. पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्रा ‘तुलसी यादव 1 ने सीनियर वर्ग बालिका अन्डर 53 वेट कैटगरी में लखनऊ के लिये जीता स्वर्ण पदक तथा अपने विद्यालय और जि गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रबन्धक तथा प्रधानाचार्या श्रीमती उषोशी घोष ने विजयी बालिका को आशीर्वचनो के साथ उसका उत्साहवर्धन करते हुए उसक उज्जवल भविष्य की कामना की।