पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत से मिले। उन्होंने किसान आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि भविष्य में भी हम किसान आंदोलन के साथ हैं। इस बात कि जानकारी किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी। इस मौके पर राकेश टिकैत के प्रमुख सहयोगी नेता युद्धवीर सिंह व अन्य किसान मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने एक चैनल से वार्ता के दौरान सरकार से पूंछा कि ”जब दिल्ली में विंटेज कार की रैली हो सकती है तो ट्रैक्टर रैली क्यों नहीं?”
बता दें कि 26 नवंबर 2020 से किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था। इस छह माह में आंदोलन के कई रूप देखने को मिले। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगभग छह महीनों से किसान सड़क पर आंदोलनरत हैं लेकिन फिलहाल अभी कोई सार्थक नतीजा निकलकर सामने नहीं आया है।