फिलमची भोजपुरी टीवी के वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर में फिल्म देखने के बाद एक सवाल का जवाब देने वाले सिपारा, पुनपुन (पटना) निवासी रवि राज ने मोटर साइकिल जीत लिया है। इसके बाद उन्हें आज पटना में एनआईटर मोड़ स्थित कृष्णा ऑटो के शो रूम से उन्हें मोटर साइकिल दी गई। भोजपुरी टेलीवीजन इतिहास में पहली बार फिल्म देखने के बदले किसी दर्शक को उपहार में मोटर साइकिल दिया गया है। इसके बाद रवि राज ने खुशी का इजहार किया।
रवि राज ने कहा कि फिलमची टीवी का मैं नियमित दर्शक हूं। हमेशा फिल्म मैं भोजपुरी के इसी चैनल पर देखता हूं। मैंने सोचा नहीं था कि मैं मोटर साइकिल का विनर बनूंगा। लेकिन मैं आज विनर हूं। इससे बेहद खुश हूं। रवि ने कहा कि फिलमची टीवी भोजपुरी का सबसे अलग और बेहतरीन टीवी चैनल है। इसलिए सबों से अपील करूंगा कि वे भी फिलमची टीवी देखें। यहां अच्छी और पारिवारिक फिल्मों का प्रसारण होता है। वहीं, रवि को मोटर साइकिल देते हुए कृष्णा ऑटो शो रूम के ऑनर ने कहा कि रवि को यह मोटर साइकिल सौंप कर अच्छा लगा रहा है। फिलमची टीवी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इसके लिए मेरे शो रूम को चुना।