भोजपुरी फिल्म के एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू अब टीवी पर नई पारी खेलने को तैयार हैं। चिंटू टीवी पर अब एक रियालिटी शो का होस्टिंग करते नजर आने वाले हैं। जी हाँ, प्रदीप पांडेय चिंटू सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर प्रसारित होने वाले रियालिटी शो “सुर संग्राम” में होस्टिंग करते नज़र आएंगे। इस शो के प्रोमो की शूटिंग साकी नाका, अंधेरी ईस्ट मुंबई में सम्पन्न हुई है और इस शो का निर्माण साई बाबा स्टूडियो लिमिटेड कर रही है।
आपको बता दें कि इस शो को इससे पहले मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे दिग्गज कलाकार होस्ट कर चुके हैं। अब उनकी जगह प्रदीप पांडेय चिंटू रियलिटी शो को होस्ट करेंगे, जो संगीत आधारित शो है और इसमें भोजपुरी के एक से बढ़ के एक प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाता है। इस शो को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि ऐसे शोज यह दिखाते हैं कि भोजपुरी कितनी आगे बढ़ रही है। इस शो का हिस्सा बन कर बेहद खुशी हो रही है। मैं चाहूँगा कि इस शो में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकार आयें और अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाएं।