लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न विभागों में आशुलिपिक के 277 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें सामान्य चयन के 233 और विशेष चयन के 44 पद हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 17 अक्तूबर से शुरू होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग के सचिव ने बताया कि आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह नवंबर है। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट तब तक नहीं ले सकेंगे जब तक उनके शुल्क का समायोजन बैंक से नहीं हो जाता है।
शुल्क का समायोजन छह से 15 नवंबर तक किया जा सकेगा। जिन विभागों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उसमें सिंचाई एवं जल संसाधन के 57, दिव्यांगजन के 12, राज्य उपभोक्ता परिषद विवाद प्रतितोष आयोग के 30, वन एवं वन्य जीव के 57, कृषि के 50, विद्युत सुरक्षा निदेशालय के 16, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन के 4, पर्यटन निदेशालय के 6, कृषि विपणन के एक पद हैं।
विशेष चयन में सिंचाई एवं जल संसाधन के 37, कर्मचारी राज्य बीमा योजना के एक, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन के 2, विद्युत सुरक्षा निदेशालय के चार पद शामिल हैं।
1 Comment
Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it is truly informative. I’m gonna watch out for brussels. I will appreciate if you continue this in future. Lots of people will be benefited from your writing. Cheers!