नवंबर में लखनऊ में होगा विशाल आरक्षण बचाओ मार्च
हरियाणा सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण लागू किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लडाई लड रहे आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने भी यूपी ने यही व्यवस्था लागू किये जाने कि मांग कि है।
इस सम्बन्ध में आज एक प्रांतीय कार्य समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें प्रदेश के सरकारी विभागों के संयोजकों ने भाग लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से भी पदोन्नतियों में आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने की तत्काल मांग उठाई।
संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा यदि सरकार चाहती है तो सभी विभागों में एक कमेटी बनाकर समीक्षा करा ले कहीं भी किसी भी श्रेणी में अनुसूचित जाति जनजाति का प्रतिनिधित्व मानक के अनुसार नहीं है। आरक्षण बताओ संघर्ष उत्तर प्रदेश में कहा अब पदोन्नतियों में आरक्षण की लडाई दलित व पिछडे दोनों कार्मिकों के लिए पूरी जोर तरीके से लडी जाएगी।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजकों अवधेश कुमार वर्मा के बी राम एसपी सिंह पीएम प्रभाकर अनिल कुमार आरपी केन श्यामलाल बनी सिंह लेखराम अजय चौधरी चमन भारती अशोक राज चौधरी गोपाल प्रसाद रामराज हरिश्चंद्र वर्मा राजेश कुमार राजकिशोर जगन्नाथ प्रसाद राम अवतार सिंह अनिल कुमार ने यह भी ऐलान कर दिया है की नवंबर के महीने में लखनऊ की धरती में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर एक विशाल आरक्षण बचाओ मार्च का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश भर से दलित व पिछला वर्ग के आरक्षण समर्थक कार्मिक भाग लेंगे आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने पिछडे वर्गों के लिए भी पदोन्नतियों में आरक्षण की व्यवस्था को बहाल करने की मांग करते हुए कहा हुए कहा आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति दलित व पिछडे दोनों के लिए पदोन्नतियों में आरक्षण की हिमायती है और उसके लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता अमित ने कहा पदोन्नति में आरक्षण का 117 वां संविधान संशोधन बिल लंबे समय से लोकसभा में लंबित है और केंद्र की सरकार उसको पास करने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है जिससे पूरे देश के दलित कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है।