बिहार चुनाव: भोजपुरी स्टार के बयान पर सोशल मीडिया में बवाल: तेजस्वी यादव ने कहा बिहार की जनता सब समझती है।” RJD ने जवाब में कहा, “हम आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार और शिक्षा चाहिए। खेसारी ने सिर्फ सवाल उठाया, अपमान नहीं किया
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच RJD समर्थक और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे राम मंदिर पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में खेसारी कहते हैं, “राम मंदिर में पढ़कर मैं प्रोफेसर बन जाऊंगा?” यह बयान तेजस्वी यादव की एक रैली में दिया गया था, जहां उन्होंने शिक्षा और रोजगार पर जोर देते हुए मंदिर की उपयोगिता पर सवाल उठाया।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। X यूजर राकेश सिंह ने लिखा, “खेसारी लाल यादव मुसलमानों में अपनी छवि मजबूत करने और तेजस्वी यादव की शाबाशी लेने के चक्कर में बार-बार राम मंदिर पर नकारात्मक टिप्पणी करते रहते हैं। बाकी बुद्धि और वैचारिक दृष्टिकोण से ये व्यक्ति शून्य है।” वहीं, दूसरी तरफ यूजर जीतेन्द्र ने पलटवार किया, “आस्था के साथ शिक्षा जरूरी है। नौकरी के लिए डिग्री की मांग की जाती है, न कि मंदिर की। जो इस बात से सहमत नहीं, वो शिक्षा छोड़ दे।”

BJP ने इसे “हिंदू आस्था का अपमान” बताते हुए हमला बोला। पार्टी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा, “RJD और उसके समर्थक राम मंदिर को शिक्षा से जोड़कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है, न कि डिग्री फैक्ट्री। तेजस्वी यादव मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सब समझती है।” RJD ने जवाब में कहा, “हम आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार और शिक्षा चाहिए। खेसारी ने सिर्फ सवाल उठाया, अपमान नहीं किया।”
https://x.com/i/status/1986322754342371332
यह विवाद ऐसे समय में आया है जब पहले चरण में 121 सीटों पर 60.13% मतदान हुआ। खेसारी लाल यादव RJD के स्टार प्रचारक हैं और कई रैलियों में तेजस्वी के साथ मंच साझा कर चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान ध्रुवीकरण की कोशिश हो सकती है, लेकिन ग्रामीण मतदाताओं में इसका उल्टा असर पड़ सकता है। चुनाव आयोग ने वीडियो का संज्ञान लिया है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट्स की निगरानी बढ़ा दी है।
बिहार में राम मंदिर मुद्दा हमेशा से संवेदनशील रहा है। 2020 में प्राण प्रतिष्ठा के बाद NDA ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। अब RJD की रणनीति क्या रंग लाती है, यह दूसरे चरण के मतदान में साफ होगा।
https://x.com/i/status/1986445629502197899
खेसारी लाल यादव का राम मंदिर वाला वायरल वीडियो: पूरी क्लिप बनी विवाद
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भोजपुरी एक्टर और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का राम मंदिर पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वायरल वीडियो में खेसारी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहते हैं, “राम मंदिर में पढ़कर मैं प्रोफेसर बन जाऊंगा?” उन्होंने आगे कहा कि मंदिर आस्था का विषय है, लेकिन शिक्षा, रोजगार और अस्पताल जैसे विकास कार्य ज्यादा जरूरी हैं। यह बयान तेजस्वी यादव की रैली के दौरान दिया गया था, जहां खेसारी ने NDA सरकार की प्राथमिकताओं पर तंज कसा।
वीडियो में लगभग 1 मिनट का क्लिप: वीडियो में खेसारी मंच पर खड़े होकर भीड़ से कहते हैं:
“भाइयों-बहनों, राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन क्या मंदिर में पढ़कर हमारा बच्चा मास्टर बनेगा? प्रोफेसर बनेगा? अफसर बनेगा? नहीं ना! मंदिर आस्था का प्रतीक है, लेकिन देश चलाने के लिए स्कूल, हॉस्पिटल और फैक्ट्री बनानी चाहिए। अगर मंदिर से भविष्य बनता, तो बिहार में 200 मंदिर बना लो और दिखाओ कितने बच्चों का भविष्य तय हुआ। मेरे कहने का मतलब ये नहीं कि मंदिर न बने, बल्कि विकास भी हो।”
खेसारी की सफाई: वोट डालने के बाद (6 नवंबर) खेसारी ने कहा, “मेरा बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। राम मंदिर जरूरी है, लेकिन शिक्षा-रोजगार भी। मंदिर में मूर्ति होती है, डिग्री नहीं।” उन्होंने पवन सिंह के साथ जुबानी जंग पर भी टिप्पणी की, “बातें कम, काम ज्यादा।”







