भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली के विवादित बयान पर घमासान मच गया है। तृणमूल कांग्रेस नेता सोवनदेब ने गांगुली पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पर आरोप लगाने से पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि बंगाल में उनका कितनी बार रेप हुआ है। नेता ने कहा कि इसके बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। इससे पहले भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहा था कि तृणमूल का समर्थन करने वाले दूसरे राज्यों के लोग एक बार अपनी बहुओं और बेटियों को बंगाल भेजें तो 15 दिन के भीतर उनका रेप हो जाएगा। टीएमसी नेता सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि सबसे पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि बंगाल में उनका कितने बार रेप हुआ। सरकार पर कोई आरोप लगाने से पहले उन्हें यह बताना चाहिए। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि उनके बयान में कितनी सच्चाई है।