यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन के 200,000 बच्चों का अपहरण किया है। जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर दावा किया कि रूस की इस आपराधिक साजिश का मकसद केवल लोगों का अपहरण करना नहीं है, बल्कि इन लोगों को यूक्रेन के बारे में पूरी तरह भूल जाने के लिए मजबूर करने और लौटने में असमर्थ बनाना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन इस अपराध के जिम्मेदार लोगों को सजा देगा, लेकिन पहले यह रूस को युद्ध के मैदान में दिखाएगा कि यूक्रेन को जीतना नामुमकिन है। यूक्रेन के लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, न ही यूक्रेन के बच्चे रूस की संपत्ति बनेंगे। जेलेंस्की ने बताया कि रूसी हमलों की वजह से अब तक 243 बच्चे मारे गए हैं, 446 घायल हुए हैं।
इसके अलावा लक्जमबर्ग की संसद में वर्चुअल संबोधन के दौरान जेलेंस्की ने बताया कि रूस अब तक यूक्रेन की 20 फीसदी जमीन पर कब्जा कर चुका है। गेहूं की आपूर्ति के सवाल पर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के सभी समुदी रास्ते और बंदरगाह रूस के कब्जे में हैं।
वहीं न्यूयॉर्क के एक बार में दो युक्रेनी नागरिक एक-दूसरे को रूसी समझकर आपस में भिड़ गए। मेलेश्कोव को 17 टांके लगे। सुलेमा पर केस चल रहा है।