लखनऊ में शनिवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती संगीता त्रिवेदी ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षो से सामाजिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में डांडिया के कार्यक्रम में लोगों ने शालिनी जैन का लाइट और बंधन बार स्टॉल, राशि गुप्ता का चॉकलेट स्टॉल, फूड स्टाल्स प्रखर श्रीवास्तव,श्री नाथ एंटरप्राइजेज द्वारा कपड़ो का स्टॉल,मानसी बंसल द्वारा इयरिंग स्टॉल,सुभाष जायसवाल का वाटर स्टॉल,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,दीपावली के फैंसी दीए व सजावट के स्टाल्स में लोगो ने खरीदारी करने के साथ साथ बॉलीवुड संगीत की धुन में महिलाएं जम कर झूमी।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा नेत्री अर्पणा यादव, एडिशनल एसपी कानून व्यवस्था/महिला अपराध डा. जया शांडिल्य, पूर्व पार्षद शशि गुप्ता, शासकीय अधिवक्ता, शशि पाठक,पू र्व पार्षद साकेत शर्मा, उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी, अधिवक्ता आशीष त्रिवेदी, सौरभ गुप्ता, ममता त्रिवेदी, अर्चना मिश्र, मीनल अग्रवाल, अनुराधा मिश्र, रेनू श्रीवास्तव, इशिता जायसवाल, अंश्रिका, अनोखी सहित कई लोग मौजूद रहे।