मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले के नर्मदा तट पर भट्याण आश्रम है, यहां सियाराम बाबा के नाम से विख्यात संत एक ऐसे संत जिनकी एक झलक पाने के लिए न सिर्फ़ देश बल्कि विदेशों से भी आए लोग कतार लगाए रहते हैं।
बाबा की उम्र 109 वर्ष बताई जाती है, हालांकि, कोई इनकी उम्र 80 बताता है, तो कोई 130 वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इनकी उम्र 109 के आसपास हो सकती है। बाबा विलक्षण प्रतिभा के धनी है। कहा जाता है कि बाबा ने 10 सालों तक खड़े रहकर तप किया और 12 साल तक मौन रहे।
बाबा ने 2 करोङ रुपये एक निर्माणाधीन मंदिर में दान कर दिए। कई सामाजिक धार्मिक कार्यों में भी बाबा का विशेष सहयोग रहता है। आस पास के लोग बाबा को भगवान का रूप मानते हैं। हर रोज हजारों की संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए आते हैं।
– मध्य प्रदेश से सुयश मिश्रा की रिपोर्ट