फैजाबाद 01 नवम्बर 2017। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अयोध्या नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसमें वार्ड निर्मोचनघाट से अर्चना देवी मझवार, विद्याकुण्ड से सोनी सोनकर, साहबगंज से वीरेन्द्र कुमार गौतम, रेलवे कालोनी से कमलेश सोलंकी, रामचन्द्र दास परमहंसनगर से चमेला कनौजिया, रायगंज से मोहित गुप्ता, सिविल लाइन से मंजू सिंह, राठहवेली से रूखसार हैदर जैदी, बहादुरगंज से राम भवन यादव, सीताकुण्ड से सुमन यादव, बहूबेगम गंज से गीता यादव, बेगमगंज गढै़या से शान्ती देवी यादव, जयप्रकाश नारायण से अखिलेश वैश्य, लालबाग से अमित यादव, राम प्रसाद बिस्मिल से वशी हैदर गुड्डू, स्वामी विवेकानन्द से मुख्तर जहाँ, झारखण्डी से कंचन दूबे, दिल्ली दरवाजा से अशोक यादव, अंगूरीबाग से मंजू मौर्या, अमानीगंज से पूनम यादव, हनुमानकुण्ड से नन्द कुमार गुप्ता, मोतीबाग से विशाल पाल, अश्विनीपुरम् से सुनीता मौर्या, हैदरगंज से गुंजन गुप्ता, नियावां से बृजेन्द्र श्रीवास्तव, सुभाषचन्द्र बोस से अर्जुन यादव, चौक से रवि साहू, स्वर्गद्वार से महेन्द्र शुक्ला, वजीरगंज से सायमा खान, नाका हनुमानगढ़ी से मुस्कान सावलानी, आचार्य नरेन्द्रदेव से मुकेश जायसवाल, महात्मा गांधी से रमेश यादव, रिकाबगंज से उमेश यादव के उम्मीदवारी की घोषणा की।
पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि प्रथम चरण में 60 वार्डों में से 33 वार्डों के पार्षदों की घोषणा की गयी, बाकी द्वितीय चरण में दो नवम्बर को 27 वार्डों के पार्षदों की सूची जारी की जायेगी।