आसमान की बुलंदियों पर कानून की शेरनी: 15,000 फीट से फ्रीफॉल: कोर्ट की बहसों से हेलिकॉप्टर हॉप्स तक, सना का दिखा ‘डेयरडेविल’ ट्रांसफॉर्मेशन
मुंबई : सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी क्रिमिनल वकील सना रहीस खान, जिन्होंने बिग बॉस 17 की चकाचौंध से लेकर हाई-प्रोफाइल केसों जैसे आर्यन खान बेल और दिव्या पहुजा मर्डर केस में अपनी धारदार दलीलों से तहलका मचाया, अब अदालतों के दबाव से दूर न्यूज़ीलैंड की बर्फीली चोटियों पर ‘एडवेंचर क्वीन’ बन चुकी हैं। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद जहाँ उन्होंने घंटों की रिसर्च, तनावपूर्ण क्रॉस-एग्जामिनेशन और जीत की जंग लड़ी, सना ने ब्लैक रोब्स उतार फेंके और एड्रेनालिन से भरी दुनिया में कूद पड़ीं। लेकिन ये कोई रुटीन वेकेशन नहीं था; ये एक हाई-वोल्टेज एक्शन मूवी जैसा सफर था, जहाँ हर मोमेंट ने उनकी हिम्मत की परीक्षा ली!
सना का न्यूज़ीलैंड एडवेंचर शुरू हुआ क्वीन्सटाउन की हरी-भरी वादियों से, लेकिन जल्द ही ये ‘हॉरर-थ्रिलर’ में बदल गया। कल्पना कीजिए: सुबह-सुबह हेलिकॉप्टर में सवार होकर ग्लेशियरों के ऊपर चढ़ना, जहाँ नीचे बर्फीले पहाड़ चमक रहे हैं जैसे कोई आइस किंगडम। फिर, 15,000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन का दरवाजा खुलता है – हवा की सनसनी, दिल की धड़कनें 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ रही हैं। सना ने बिना हिचकिचाहट के छलांग लगा दी! फ्रीफॉल के दौरान वो चीखीं नहीं, बल्कि हंसीं – “ये कोर्ट में जज को कन्विंस करने जितना ही रोमांचक था!”

स्काईडाइविंग के बाद लैंडिंग हुई स्नो-कैप्ड पीक्स पर, जहाँ बर्फ की चादर पर स्लाइडिंग ने उन्हें बच्चे जैसी खुशी दी। लेकिन खतरा यहीं खत्म नहीं हुआ; अगला चैलेंज था मिलफोर्ड साउंड की गहरी खाइयों में बोट राइड, जहाँ व्हेल्स की झलक ने उन्हें ‘जुरासिक वर्ल्ड’ का एहसास कराया।
परियों की घाटियों से मिस्ट्री ट्रेल्स तक: सना का ‘सर्वाइवल मोड’ ऑन, डर को पीछे छोड़ नई शक्ति जगी
न्यूज़ीलैंड की ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ वाली लोकेशन्स ने सना को एक फैंटेसी एडवेंचरर बना दिया। ग्लेनॉर्की की घाटियों में – जो लगती हैं जैसे कोई जादुई जंगल – उन्होंने हाइकिंग की, जहाँ धुंध भरी ट्रेल्स पर हर कदम एक सरप्राइज था: कभी गिरते झरने, तो कभी छिपे हुए वॉटरफॉल्स। वानाका ट्री के पास खड़ी होकर तस्वीरें खिंचवाते हुए, सना ने महसूस किया कि ये पेड़ सदियों की कहानियां सुना रहा है। लेकिन असली टेस्ट आया जब उन्होंने बंजी जंपिंग ट्राई की – न्यूज़ीलैंड की वो फेमस साइट्स, जहाँ नीचे गहरी नदी बह रही है। “मेरा डर कोर्टरूम में विटनेस को तोड़ने जितना ही सख्त था,” सना हंसते हुए बताती हैं। “लेकिन जंप के बाद लगा जैसे मैंने अपनी सारी चेनें तोड़ दीं।”
इस ट्रिप ने सना को सिर्फ रिलैक्स नहीं किया, बल्कि रीबूट कर दिया। “हर केस की जीत के बाद तनाव जमा हो जाता है – रातें जागना, फैमिली को टाइम न दे पाना। न्यूज़ीलैंड ने मुझे वो ‘रिसेट बटन’ दिया,” वो कहती हैं। “स्काईडाइविंग ने सिखाया कि डर को फेस करने से ही असली फ्रीडम मिलती है। अब मैं कोर्ट में और मजबूत लौटूंगी, क्योंकि मैं जानती हूं – उड़ना भी उतना ही जरूरी है जितना लड़ना।” सना की ये कहानी न सिर्फ वकीलों के लिए इंस्पिरेशन है, बल्कि हर उस शख्स के लिए जो लाइफ के बैलेंस को तलाश रहा है। एडवेंचर ने उन्हें विनम्र बनाया, लेकिन उनकी आंखों में वो चमक अब और तेज है – शक्ति और शांति का परफेक्ट मिक्स!
वापसी पर सना की स्माइल बताती है: ये ट्रिप एक ब्रेक नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत थी। अब फैंस फिलहाल वेट कर रहे हैं।







