आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वधान में आज पूरे प्रदेश में 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने प्रदेश के सभी जनपदों में बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन गोमती नगर में सामाजिक परिवर्तन स्थल पर सुबह 8 बजे किया गया।
इस अवसर पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के प्रमुख संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने सभी आरक्षण समर्थक संयोजको को बाबा साहब द्वारा बनाई गई संवैधानिक व्यवस्था को आगे बढाने के लिए अपना पूर्ण योगदान सदैव देने के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था को आगे बढाने में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए लोगों ने शपथ ली।