इसमें कोई शक नहीं है कि साड़ी सबसे खूबसूरत भारतीय परिधानों में से एक है। एक्टर कामना पाठक घरेलू कॉमेडी शो, ‘हप्पू की उलटन पलटन में राजेश सिंह की भूमिका निभा रहीं हैं, को इस नौ गज के परिधान से बेहद प्यार है और उनके पास हर तरह की साड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन है।
उन्हें शूटिंग के दौरान साड़ी पहनना अच्छा लगता है और जब वे शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो भी उन्हें साड़ी में देखा जा सकता है।
साड़ी के लिये उनका यह प्यार डेली वियर से कहीं ज्यादा है। उनके कलेक्शन में देश के हर हिस्से से हर तरह की पारंपरिक और फ्यूजन साड़ियां हैं।
‘हप्पू की उलटन पलटन में राजेश का किरदार निभा रहीं कामना पाठक कहती हैं, ‘सच ही कहा गया है कि साड़ी कभी फैशन से बाहर नहीं होगी।