इकाना स्टेडियम के पास हुआ था हादसा: जूस पीने निकली मां-बेटी पर गिरी थी भरभरा कर लोहे की बड़ी होर्डिंग्स
- पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ के जवानों ने कि तत्काल सहायता
देश में फैले होर्डिंग्स के मकड़जाल ने लोगों को डरा रखा हैं, जहाँ इससे बड़ी -बड़ी कंपनियों के खातों में लगातार धन की वृद्धि होती है तो वहीँ आम जनता इन होर्डिंग्स से अपनी जान माल को लेकर डरी हुयी है। क्योंकि इसके गिरने से किसी की भी जान जा सकती है। बता दें कि लखनऊ में इकाना स्टेडियम के पास बीते दिनों एक अप्रयाशित हादसा हुआ. इकाना स्टेडियम के परिसर में लगा होर्डिंग सोमवार 5 जून को शाम तेज आंधी में स्कॉर्पियो पर भरभरा कर गिर गया। इसकी चपेट में एसयूवी सवार मां-बेटी समेत तीन लोग दब गए। काफी मशक्कत के बाद तीनों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया जा सका, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस बीच एसयूवी चला रहे युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंदिरानगर सी ब्लॉक निवासी प्रीति जग्गी (38) सोमवार शाम करीब सवा चार बजे बेटी एंजेल (15) को लेकर स्कॉर्पियो से घूमने निकली थीं। एसयूवी खुर्रमनगर निवासी सरताज खान चला रहा था। इकाना के पास से गुजरते वक्त तेज आंधी (50 किमी. की रफ्तार से चल रही थीं हवाएं) से स्टेडियम परिसर के भीतर गेट नंबर एक व दो के बीच लगा यूनिपोल एसयूवी पर गिर गया और तीनों इसके मलबे में दब गए।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ के जवान पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे बाद एक-एक कर तीनों को निकालकर लोहिया अस्पताल पहुंचा गया। डॉक्टरों ने बताया कि प्रीति व एंजेल की पहले ही मौत हो चुकी है। सरताज के सिर व शरीर में तीन, चार जगह गहरी चोटें आई हैं। उसका इलाज जारी है।