लखनऊ, 21 जून, 2020: एक्सीलिया स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन योग सत्र का आयोजन किया l प्रशिक्षित योग शिक्षिका दिव्या त्रिपाठी के मार्गदर्शन में छात्र- छात्राओं को विभिन्न योगासनों के बारे में बताया गया तथा उन्हें आसन करने के सही ढंग को बताया गया। इस कार्य में उनका साथ, स्पोर्ट्स शिक्षिका शिवानी सिंह और स्पोर्ट्स शिक्षक आकाश सिंह ने दिया।
विद्यार्थियों ने अत्यंत जिज्ञासा और उत्सुकता के साथ अपने शिक्षकों के साथ योगासनों को किया l अविका, आकृति, त्रियम्बक, दिव्यांश, प्रभांशु, पहल, अभिज्ञ, ईशान आदि ने अन्य विद्यार्थियों के साथ अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक सभी आसनों को किया l सभी आसनों के महत्व को बताते हुए आनंद पूर्वक इस सत्र का समापन किया गया।