लखनऊ, 15 मई। सी.एम.एस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने नवनिर्मित प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अपने ही विद्यालय की छात्रा सुलक्षणा मिश्रा की पुस्तक ‘सीप के मोती’ एवं ‘द अनसंग वर्सेज’ का लोकार्पण किया। ये दोनों पुस्तकें क्रमशः हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में काव्य संग्रह हैं।
इस मौके पर श्री गाँधी ने श्रीमती सुलक्षणा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्रा की ये पुस्तकें युवा पीढ़ी के लिए संजीवनी की तरह है जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को निरन्तर प्रेरित करती रहेगी। इस प्रेरणादायी पुस्तक के माध्यम से सुलक्षणा ने छात्रों व युवाओं का बहुत अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया है।
बता दें कि श्रीमती सुलक्षणा मिश्रा सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा रही हैं और यहीं से उच्चअंकों के साथ आई.एस.सी. की परीक्षा उत्तीर्ण की। विज्ञान की छात्रा होने के बावजूद साहित्य में इनकी गहरी रूचि है एवं हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में धाराप्रवाह कविता व कहानी लेखन करती हैं।
एक अनौपचारिक वार्ता में श्रीमती सुलक्षणा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा मेरी रोल मॉडल है, जिन्होंने मुझे सदैव अपने सपनों को पूरा करने का हौसला दिया।
इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में तेजस आएं प्रथम
लखनऊ, 15 मई। सी.एम.एस, यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस के कक्षा-6 के छात्र तेजस पाण्डेय ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत गणित में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि हेतु तेजस को ‘सार्टिफिकेट ऑफ ऑनर’ एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें 17 देशों के छात्रों ने भाग लिया था।
छात्रा को मिली 37,800 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप
अमेरिका की प्रतिष्ठित ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी ने एम.एस, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा श्रुति चतुर्वेदी को उच्चशिक्षा हेतु 37,800 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा है। श्रुति को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। डा. जगदीश गाँधी ने छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।