लखनऊ, 24 अप्रैल 2022: एक मां की गरीबी की हालत पढकर आरक्षण समर्थक उस समय भावुक हो उठे अब उन्हें पता चला कि बीते दिनों थ्रेसर मशीन में बाल फंस जाने की वजह से उनको काफी गंभीर चोट आई थी। माँ की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर समाज के जागरूक लोग सहयोग की अपील की थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उनके पास फोबस अस्पताल पहुंचा और उनकी आर्थिक मदद की।
संघर्ष समिति के संयोजक सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि फोबस अस्पताल, आईआईएम रोड, लखनऊ स्थित जहां पर ग्राम हारीपुर (वैधिकपुर) जिला- अमेठी, उत्तर प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता सोनू कुमार गौतम की मां अपने जीवन से संघर्ष कर रही थी सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने के बाद हमने उनकी मदद का फैसला किया, इस आर्थिक मदद करने से हमें आंतरिक ख़ुशी महसूस हो रही है, उन्होंने कहा कि हम उनकी आगे भी मदद करते रहेंगे।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि पी एम प्रभाकर, एस पी सिंह, अनिल कुमार एवं अजय कुमार ने वहां पहुंचकर सोनू कुमार गौतम व उनके परिवार को बाबा साहब पे बैक टूसोसायटी के तहत फौरी तौर पर तुरंत रुपया 25000 की आर्थिक मदद की और भरोसा दिलाया कि आगे संघर्ष समिति के सदस्य जल्द और भी मदद करेंगे। मां की तबीयत देखकर सभी आरक्षण समर्थक भावुक हो गए संयोजक मंडल ने परिवार को भरोसा दिलाया कि जब तक मां की तबीयत ठीक नहीं हो जाती हम सब आपके परिवार के साथ खड़े हैं।