वरिष्ठ पत्रकार डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा जनता सब समझती है
पटना में विपक्षी बैठक का निष्कर्ष नीतीश कुमार ने दो लाइनों में बता दिया. उन्होंने कहा कि साथ चलने पर सहमति बनी. अगली बैठक शिमला में करने पर निर्णय हुआ. मतलब पटना बैठक में चुनावी रणनीति और गठबंधन के सम्बन्ध में कोई निर्णय नहीं हो सका.
वैसे चुनाव के पहले इन दलों के सभी निर्णय बेमानी होंगे. क्योंकि क्षेत्रीय पार्टियां अपने प्रदेशों में कांग्रेस को पनपने नहीं देंगी. क्षेत्रीय पार्टियों का सम्बन्धित प्रदेश के अलावा कहीँ कोई अस्तित्व नहीं है.
इन सभी पार्टियों के सुप्रीमों प्रधानमंत्री बनने का मंसूबा पाले हैं. मोदी हटाओ के नकारत्मक मुद्दे के अलावा इनके एजेंडे में कुछ नहीं हैं. लेकिन ये लोग भारी भरकम शब्दों को बोझ उठा कर घूम रहे हैं. कोई कह रहा हैं कि देश की नींव पर हमला हो रहा है, कोई प्रजातंत्र और संविधान की दुहाई दे रहा है. लेकिन कोई भी नेता विकास को मुद्दा नहीं बनाना चाहता. क्योंकि तब इनके कार्यकालों से वर्तमान सरकार के नौ साल से तुलना होने लगेगी. विपक्षी नेता यह जोखिम नहीं उठाना चाहते. जनता सब समझती है.
- डॉ दिलीप अग्निहोत्री