शामली के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रभावित बच्चों को हरसम्भव मदद उपलब्ध कराने के CM ने निर्देश
लखनऊ: 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद शामली स्थित एक चीनी मिल के गैस रिसाव से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के प्रभावित हो जाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए सहारनपुर के मण्डलायुक्त को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने शामली के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रभावित बच्चों को हरसम्भव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। योगी जी ने कहा कि गैस रिसाव से बीमार हुए बच्चों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।