लखनऊ 26 , अक्टूबर 2021 : “शिया पीजी कॉलेज लखनऊ तथा “साइंस-टेक इंस्टीट्यूट (संचालित मनराज कुंवर सिंह एजुकेशनल सोसाइटी) के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित त्रिदिवसीय “इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एड्वंसमेंट्स इन इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च ” (ICAIR-2021) का आज उदघाटन किया गया। इस कार्यशाला में भारत के विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न देशों से आये संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन के 250 से अधिक शोधार्थी, शिक्षाविद, चिकित्सक तथा वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं, यह कांफ्रेंस 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रोफेसर अज़ीज़ हैदर, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज, शिया कॉलेज लखनऊ के द्वारा की गई, उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह कॉन्फ्रेंस अपने रिसर्च पेपर प्रेजेंट करने वाले देश-विदेश के प्रतिभागियों के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगी जिसमें रिसर्च पेपर के निष्कर्षों को पियर रिव्यु करके उसके परिणामों को भविष्य में समाज के हित में प्रयोग में लाया जायेगा।
जनाब मौलाना यासूब अब्बास, सचिव, मजलिस-ए-उलेमा ने कहा कि शिया पी. जी. कॉलेज, उच्च-कोटि की शिक्षा तथा शोध को बढ़ावा देने हेतु तत्पर है- इस प्रकार की इंटरनेशनल कांफेरेंसस जो विगत में भी शिया पी. जी. कॉलेज द्वारा आयोजित होती रही है, इसका उदहारण है । उन्होंने माननीय उप-मुख्यमन्त्री, प्रोफेसर दिनेश शर्मा तथा कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रोफेसर अलोक कुमार राय जी को उनके प्रोत्साहन भरे संदेशो हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
जनाब सैयद अब्बास मुर्तज़ा शम्सी, प्रबन्धक, शिया पी. जी. कॉलेज ने कांफ्रेंस की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कांफ्रेंस विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों के लिए अपने शोध अध्ययनों को साझा करने के लिए एक बड़ा मंच बनने जा रहा है जिसमे प्रतिभागियों के शोध पत्रों के साथ देश- विदेश के प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा 27 इनवाईटेड टॉक्स भी प्रस्तुत की जाएँगी।
इस अवसर पर श्रीमती श्वेता सिंह, अध्यक्ष, एम के एस एजुकेशनल सोसाइटी ने कहा की अंतर्विषयक शोध वर्तमान शोध की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि एमिरेटस प्रोफेसर एन.बी.सिंह तथा प्रोफेसर आर. के. शुक्ला ने नेनो मैटेरियल्स पर पर सम-सामयिक व्याख्यान दिये।
डा. बी, बी. श्रीवास्तव, अध्यक्ष, भौतिकी विभाग, शिया पी. जी. कॉलेज, तथा कांफ्रेंस के संयोजक ने बताया कि इस कांफ्रेंस में समस्त संकायों- कला विज्ञान, विधि, कॉमर्स, चिकित्सा, इंजीनियरिंग के प्रतिभागी शोधार्थियों में से चुने गए श्रेष्ठ प्रतिभागियों को खतीब-ए- अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अवार्ड, डी. एस. शुक्ला अवार्ड, मनराज कुंवर सिंह सोसाइटी अवार्ड, डा. शालिनी श्रीवास्तव मेमोरियल अवार्ड, रानी कनीज़ अवार्ड तथा बेगम ज़किया तकी हसन अवार्ड दिए जायेंगे ।
कार्यक्रम को डा. एम्. एम्. अबू तैय्यब, डायरेक्टर सेल्फ –फाइनेंस तथा कोफेरेंस कोऑर्डिनेटर, डा. एम्. एम्. एजाज़ अब्बास, डा. प्रदीप शर्मा डॉ सुशील कुमार सिंह (सचिव, साइंस-टेक इंस्टीट्यूट, एमकेएसईएस एजुकेशनल सोसाइटी लखनऊ) ने तथा डॉ. डी. के. यादव (राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली) ने भी संबोधित किया ।