समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव को लेकर मीडिया में चर्चा है की वह अब जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। हालाकिं कुछ लोग तो उन्हें हाशिए का नेता मान रहे हैं, लेकिन सूत्रों की माने, तो बहुत बड़ा उलट फेर होने वाला है। शिवपाल यादव अब दूसरे दल में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। लेकिन सूत्रों की माने तो शिवपाल यादव जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। इसको लेकर दिल्ली में कुछ नेताओं से भी शिवपाल यादव ने मुलाकात की है। हालांकि कहा जा रहा है कि शिवपाल को लेकर यदि मुलायम सिंह यादव ने 15 दिन में कोई फैसला नहीं किया, तो शिवपाल खुद ही फैसला कर लेंगे।