राघव नैयर की आगामी भोजपुरी फिल्म ”राम का संग्राम” की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी बनारस में हुई है और अब इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अपने आख़िरी चरण में है । इस फ़िल्म में राघव का किरदार एक आक्रामक युवा का है जो कि अपने अधिकारों के लिए किसी से भी टकरा जाने की हिम्मत रखता है ।
विगत सन 2018 में आई भोजपुरी फिल्म ”हल्फा मचा के गइल” से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राघव नैयर चर्चा में नज़र आये थे। उन्होंने लाडो, अतीत के अलावा कई प्रोजेक्ट्स में बड़े सितारों के साथ मे भी काम किया हुआ है ।
हाल फिलहाल अब वे अपने आगामी फिल्म ”राम का संग्राम” की बाकी की तैयारियों में लगे हुए हैं और उसी को लेकर मीडिया से बात करते हुए राघव ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्माता हैं रचित शर्मा वहीं सह निर्माता हैं रमेश नैयर, रोहित शर्मा, आभा शर्मा और दीपा नैयर ।
फ़िल्म के लेखन के साथ निर्देशन किया है समीर खान ने। डीओपी हैं मुकेश शर्मा । फ़िल्म में संगीत मुन्ना दुबे का है। इस फ़िल्म राम का संग्राम में राघव नैयर के साथ देव सिंह, अनारा गुप्ता, राधा सिंह व अयाज खान की मुख्य भूमिकाएं हैं । फ़िल्म बनकर तैयार है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा ।