शूटिंग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार और रायपुर के मेयर रहे मौजूद
नौ अलग-अलग कहानियों को पिरो कर बनने वाली बॉलीवुड फिल्म मिसेस फलानी की शूटिंग छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हो गया। इस फिल्म के निर्देशक बिहार के पटना से ताल्लुक रखने वाले मनीष किशोर हैं जो फिल्म के मुहूर्त के दौरान सेट पर मौजूद रहे। उनके साथ फिल्म में लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मौजूद रहीं। साथ ही छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य सलाहकार गौरव द्विवेदी और रायपुर शहर के मेयर एजाज ढेबर की उपस्थिति भी सेट पर देखने को मिली।
थ्री एरोज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म को लेकर निर्देशक मनीष किशोर ने बताया कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ संदेशप्रद भी है। फिल्म की सभी कहानियां सामाजिक ताने-बाने में रची बसी है। इसके माध्यम से संदेश देने के भी कोशिश की गई है।
उन्होंने बताया कि फिल्म की सभी 9 कहानियों में स्वरा की दमदार उपस्थिति देखने को मिलने वाली है।
आपको बता दें कि मनीष किशोर इस फिल्म से पहले कई मशहूर टीवी शोज का लेखन और निर्माण भी कर चुके हैं, जबकि शर्मन जोशी अभिनीत फिल्म काशी: इन सर्च आफ गंगा, उनकी बॉलीवुड डेब्यु फिल्म थी।