भोजपुरी सिनेमा के कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू और अदाकारा काजल राघवानी ने आज भोजपुरी की रोमांटिक फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ के लिए स्पेशल गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। इस स्पेशल गाने की शूटिंग रेट्रीट होटल के पास, साईं कुटीर, मड आईलैंड, मुंबई में हुई, जहां चिंटू और काजल राघवानी की केमेस्ट्री उभर का सामने आ रही थी। फ़िल्म के इस गाने की शूटिंग फ़िल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज के निर्देशन में हुआ।
गाने की शूटिंग के बाद चिंटू ने बताया कि फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फ़िल्म में मेरे साथ काजल राघवानी हैं, जो खुद भी इतनी हसीन हैं। हमारी केमेस्ट्री काफी अच्छी होने वाली है। चिंटू ने कहा कि इस फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं, जो बेहद सधे हुए फ़िल्म मेकर हैं। वे एक से बढ़ कर एक खूबसूरत फिल्मों का निर्माण करते हैं। उनसे जब भी मेरी बात होती है, तब वे बेहतर सिनेमा बनाने की सोच को हमसे शेयर करते हैं। यह फ़िल्म भी उनकी उसी सोच का नतीजा है।
चिंटू ने कहा कि फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ और फिल्मों से हट कर है। इसका एंड बेहद अनप्रिडिक्टेबल है। फ़िल्म की जर्नी भी बेहद खास है। यह फ़िल्म पारिवारिक मानदंडों पर उतरने वाली फिल्म है। इसका निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है, जो खुद मेहंदी लगा के रखना जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। बात काजल की करें तो उनके साथ काम करने में खूब मजा आता है। चुलबुली व्यक्तितव की धनी हैं। मन में कुछ नहीं रहता है और बेहद साफगोई से रियल और रील लाइफ जीती हैं।