विक्रांत और आकाश ने अनारा के साथ लगाया ठुमका
निर्माता सुधीर गुप्ता और निर्देशक बालकृष्ण सिंह की फिल्म फनमौजी के एक गाने की शूटिंग मुंबई के मढ़ आईलैंड में पूरी हो गई है। यह गाना भोजपुरी फिटनेस आईकन विक्रांत सिंह राजपूत, आकाश गंगवार और अनारा गुप्ता के ऊपर फिल्माई गई है, जिसका फोटो वायरल किया गया है। इस बारे में सुधीर गुप्ता ने बताया कि कलाकारों के साथ सेट पर सभी अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं।
आपको बता दें कि डीवीए एसपी मूवीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म फनमौजी की शूटिंग मुंबई के अलावा गोरखपुर और अमेरिका में भी होनी है। इस बारे में फिल्म के कथाकार और निर्देशक बालकृष्ण सिंह ने कहा कि फनमौजी एक बेहतरीन कॉमेडी वाली फिल्म होगी जिसका निर्माण बड़े स्केल पर हो रहा है। कहानी की डिमांड पर हम लोगों ने फिल्म की शूटिंग की है और गाने भी उसी अनुसार हम लोग बना रहे हैं।