अभिनेत्री संगीता तिवारी और सिंगर ऋतु पाठक ने बॉलीवुड के तीनों खान यानी शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को लेकर एक गाना बनाया है, जो अब रिलीज हुआ है। दरअसल यह गाना अभिनेत्री संगीता के जन्मदिन पर 15 अगस्त को रिलीज हुआ और अब तक लाखों व्यूज हासिल कर चुका है। गाने का लिरिक्स और म्यूजिक लक्ष्मी नारायण का है।
लिंक : https://youtu.be/MlWZISN7hng
इस गाने का बैकग्राउन्ड डिस्को वाला है, उन्होंने कहा कि यह गाना मेरे जन्मदिन का एक उम्दा उपहार है। उससे भी बड़ी खुशी हमारे दर्शक हमें दे रहे हैं।