उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्गो में आन लाइन खेली जा रही शतरंज चयन प्रतियोगिताओं के अंडर 16 आयु के ओपेन वर्ग में मैनपुरी के नारायण चैहान 5.5 अंकों के साथ चैम्पियन बने। इससे पूर्व अंडर 18 ओपेन वर्ग में भी नारायण चौहान ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। यह लगातार उनका दूसरा खिताब है।
लखनऊ के पृथ्वी सिंह, वाराणासी के शिवेश सिंह और सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी तीनों ने ही 5-5 अंक अर्जित किये परंतु बेहतर टाई ब्रेक के आधार पर उन्हें क्रमशः दूसरे से चतुर्थ तक स्थान प्राप्त हुए। अंडर 16 आयु की बालिका वर्ग में गाजियाबाद की शुभि गुप्ता ने 4.5 अंक लेकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। लखनऊ की सान्वी अग्रवाल 4 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर आई। वाराणसी की ऐशानी पाठक और झांसी की पूर्वी राजपूत दोनों को ही 3.5-3.5 अंक प्राप्त हुये परंतु टाई ब्रेक के अनुसार उनको क्रमशः तीसरा व चैथा स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर 16 आयु के ओपेन वर्ग के छठे तथा अन्तिम चक्र में प्रथम बोर्ड पर अरनव धमीजा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए क्वीन पान ओपनिंग में खेल प्रारम्भ किया जिसके जबाब में नारायण चौहान ने क्वीनस इण्डियन डिफेस अपनाया तथा अरनव की किंग पर जबरदस्त आक्रमण करते हुए 38 चालों में बाजी अपने नाम कर ली। दूसरे बोर्ड पर मुरादाबाद के शौर्य प्रभाकर रस्तोगी और पृथ्वी सिंह के बीच में पर्क डिफेस में बाजी खेली गयी जिसमें 19वीं चाल में काले मोहरो से खेलते हुए पृथ्वी ने शौर्य का एक पैदल मार लिया तथा मध्य खेल में दबाब बनाते हुए 48 चालों में जीत का स्वाद चख लिया। तीसरे बोर्ड पर वाराणसी के शिवेश सिंह और लखनऊ के मेधांश सक्सेना के मध्य क्वीन पान ओपनिंग खेली गयी हालांकी मध्य खेल में मेधाशं ने शिवेश के 2 पैदल मार कर लाभ की स्थिति में आ गये थे परंतु मध्य गेम में की गयी बडी गलती से उनको 37 चालों में हार का मुंह देखना पडा और शिवेश पूर्ण अंक अर्जित करने में सफल रहे।
अंडर 16 आयु के महिला वर्ग में पांचवे तथा अन्तिम चक्र में प्रथम बोर्ड पर ऐशानी पाठक और शुभि गुप्ता के बीच स्लाव डिफेस में बाजी खेली गयी जिसमें 32 चालों के बाद दोनों खिलाडी बाजी को बराबरी पर रखने में सहमत हो गये तथा अंकों को बांट लिया। दूसरे बोर्ड पर सान्वी अग्रवाल और गाजियाबाद की विदिशा शर्मा के बीच क्लोज सिसिलियन डिफेस खेला गया जिसमें सान्वी ने विदिशा के किंग साइड पर जबरदस्त आक्रमण कर 28 चालों में मात करते हुए पूर्ण अंक अर्जित कर लिया। तीसरे बोर्ड पर पूर्वी राजपूत ने वाराणसी की वल्लभी गोयल को सिसिलियन डिफेंस में मात्र 24 चालों में हराते हुए पूर्ण अंक अर्जित कर लिया। दोनों आयु वर्ग में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी 13 जून से 14 जून तक होने वाली अंडर 16 ओपेन आयु वर्ग तथा बालिका वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंडर 16 आयु के ओपेन वर्ग के अन्तिम परिणाम:
नारायण चौहान 5.5 अंक (प्रथम स्थान), पृथ्वी सिंह 5 अंक (द्वितीय स्थान) तथा शिवेश सिंह (तीसरा स्थान) 5 अंक।
अंडर 16 आयु के बालिका वर्ग के अन्तिम परिणाम:
शुभि गुप्ता 4.5 अंक (प्रथम स्थान), सान्वी अग्रवाल 4 अंक (द्वितीय स्थान) तथा ऐशानी पाठक (तीसरा स्थान) 3.5 अंक।