अटल जी के जन्म दिवस पर खेले गए मैत्री टूर्नामेंट
लखनऊ के चौक स्टेडियम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर क्रिकेट व फुटबॉल मैत्री टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट मैच चौक स्पोर्टिंग और साउंड इमेज क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। पहले खेलते हुए चौक स्पोर्टिंग ने 173 रन 20 ओवर में बनाएं, जिसमें कॅप्टन विकास ने 55 रन का अहम योगदान दिया।
वहीँ साउंड इमेज की ओर से इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए, जिसमें अनुराग मिश्रा ने 60 रन नाबाद, संस्कार 10 रन , शिवम माही 59 रन , हैदर रजा ने 40 रन नाबाद बनाते हुए 17 ओवर में मैच को जीत लिया। इस क्रिकेट मैच के मैन ऑफ द मैच कप्तान अनुराग मिश्रा रहे। जिन्होंने 60 रन व 2 विकेट लिए, बेस्ट बॉलर आकिल समसी, शरद कपूर रहे। इस बीच वीजैन, रजा ने दो-दो विकेट लिए।
फुटबॉल में अटल चौक क्लब ने विजय स्पोर्टिंग को (3–0) हराया
वहीँ एक दूसरे फुटबॉल मैच में विजय स्पोर्टिंग क्लब और अटल चौक क्लब के बीच मैच हुआ जिसमें अटल चौक क्लब ने विजय स्पोर्टिंग को (3–0) हराया। अटल चौक क्लब की ओर से नसीम 13 मिनट, असलम 24 विनय 53 मिनट में गोल किए। उसके उपरांत वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान हुआ जिसमें विजय थापा, पान सिंह और मोहम्मद सिराज।
क्रिकेट में दो खिलाड़ियों शरद कपूर और सोनी अग्रवाल को सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वफ्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी वह अमीर समसी ने पुरस्कार वितरण किया।