विश्व कप का आज ऐतिहासिक मुकाबला है इस मुकाबले में दर्शक कांटे की टक्कर देखना चाहते हैं, लेकिन जीत सिर्फ भारत की ही चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस की तो फिलहाल यही दिल से मांग है। बता दें कि लोगों में फाइनल को लेकर जबरदस्त क्रेज है। आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार दोपहर 2 बजे से भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। लोग मैच देखने के लिए देश-दुनिया के फैंस फ्लाइट और होटल की बुकिंग के लिए टूट पड़े हैं। कोई टेलीविजन से चिपकेगा तो कोई अपने मोबाइल से सीधा लाइव देखेगा।
क्रिकेट को लेकर क्रेज इतना जबरदस्त है कि रविवार रात के लिए टॉप 5 स्टार होटल का किराया 10 – 11 हजार के बजाय 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है। प्रयागराज, मुंबई, अहमदाबाद में भारत की जीत के लिए प्रथानाएं हो रही हैं। रेलवे ने दिल्ली और मुंबई से स्टेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस भी मौजूद रहेंगें। इसके अलावा कपिलदेव भी मैच का आनंद उठाएंगे।
मैच के पहले एयरफोर्स का एयरशो होगा। भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण ने शुक्रवार और शनिवार को रिहर्सल की। मैच के पहले यह शो करीब 10 मिनट तक चलेगा।
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ गुजरात के प्रेसिडेंट नरेंद्र सोमानी के मुताबिक, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के फैंस भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। शहर में थ्री और फाइव स्टार होटलों में 5,000 रूम हैं। गुजरात में 10 हजार रूम हैं। उम्मीद है बाहर से आएं 30 से 40 हजार लोग बाहर से मैच देखने की उम्मीद लगाएं बैठे हैं ।
हमारी नजर हमारे अच्छे प्रदर्शन पर है : रोहित
नई दिल्ली। फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। दोनों टीमें दूसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले साल 2003 में दोनों टीमें विश्व कप फाइनल में टकराई थीं और ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम किया था।
इस बार भारतीय टीम 20 साल पहले मिली हार का बदला लेना चाहेगी। भारत के पास मौका और क्षमता दोनों है। अपने घरेलू मैदान में टीम इंडिया शानदार लय में चल रही है। लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारत फाइनल भी अपने नाम करना चाहेगा।
फाइनल मैच से पहले पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रोहित ने कहा कि जब से वह कप्तान बने हैं, तभी से हर फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी थी और सभी को स्पष्ट किरदार दिए। इसी वजह से चीजें आसान हुई और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने कहा हमने इस दिन के लिए जो भी तैयारी की है वह तब से जब से मैं कप्तान बना हूं। पहले टी20 विश्व कप था फिर चैंपियंस ट्रॉफी थी। हमें खिलाड़ियों की पहचान करनी थी। यह दो-ढाई साल की प्रकिया रही। हमने कुछ खिलाड़ियों को छांटा था कि यह खिलाड़ी होंगे और उन्हें उनका काम बताया गया था। अभी तक उस रोल की अहम भूमिका रही है। सारे लड़के जो खेल रहे हैं अगर वह स्पष्ट हैं तो चीजें आसान हो जाती हैं। हम स्पष्ट मानसिकता से खेलेंगे कौन सा लड़का ओपनिंग करेगा बैटिंग करेगा या कहां फील्डिंग करेगा, यह सब साफ था। अब तक विश्व कप हमारे लिए अच्छ रहा है, हम उम्मीद करते हैं कल भी वैसा हो । रोहित ने आगे कहा मैच बहुत मजेदार होने वाला है। दोनों टीमें फाइनल खेलने की हकदार हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया क्या कर सकती है। लेकिन हमारी नजर हमारे प्रदर्शन पर है।
भारतीय टीम को हराकर अहमदाबाद की पूरी भीड़ को करा देंगे चुप : कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई टीम की सेमीफाइनल में जीत से टीम का मनोबल भी काफी बढ़ा हुआ है। इस बात का अंदाजा कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के हालिया बयान से लगाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया से कहा कि वह टीम भारतीय टीम को हरा कर अहमदाबाद की पूरी भीड़ को चुप करा देंगे।