जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप प्रतियोगिता में पंजाब की भारतीय महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है।
किरण रिजजू ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत ने इंडोनेशिया में 23 वें राष्ट्रपति कप में 7 स्वर्ण और 2 रजत जीते हैं। उन्होंने लिखा कि अंकुश दहिया, अनंत चोपड़े और नीरज स्वामी ने स्वर्ण और गौरव बिधुरी दिनेश डागर बैग रजत पदक जीता है। इसके अलावा 4 महिलाओं, मंगते, जमुना बोरो, बॉक्सर सिमरनजीत, मोनिका ने गोल्ड जीता है। इसके लिए उन्होंने सभी बधाई दी है।
इस मौके पर पंजाब के खेल और युवा सेवाएं एवं प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि चकर गांव की लड़कियों ने मुक्केबजी में देश-विदेश में नाम कमाया है मैं उन्हें मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने कहा, “सिमरनजीत कौर ने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और अब उन्होंने प्रेसिडेंट्स कप में स्वर्ण पदक जीतकर फिर से राज्य का नाम रौशन किया है।