पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में चल रहा अंतरविभागीय फुटबाल टूर्नामेंट
लखनऊ, 07 अक्टूबर 2021: मैकेनिकल मावरिक्स, सिक्योरिटी हंटर्स, एकाउंट विजार्ड्स और ट्रैक्शन टाइगर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए।
ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आज खेले गए मैचों में मैकेनिकल मावरिक्स ने आपरेटिंग एवेंजर्स को एकतरफा 2-0 गोल से मात दी। टीम की ओर से अजकर ने पांचवें और मुरमुर ने 23वें मिनट में गोल दागे, जबकि आपरेटिंग एवेंजर्स दबाव से नहीं उबर सकी।
दूसरे मैच में एकाउंट विजार्ड्स ने पर्सनल वारियर्स को 2-1 गोल से हराया। पर्सनल वारियर्स से राहुल यादव ने 14वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए पहला गोल दागा। इसके बाद उनके खिलाड़ियों ने तेजी दिखाई, लेकिन उनके खिलाड़ी 26वें मिनट में अपने ही गोलपोस्ट में गोल दाग बैठे। इसके सहारे एकाउंट विजार्ड्स ने मैच में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। इसके तीन मिनट बाद ही जावेद ने खेल के 29वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागकर टीम की बढ़त 2-1 कर दी जो अंत तक कायम रही।
पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ के सीनियर डीसीएम व खेल अधिकारी अम्बर प्रताप सिंह ने बताया कि तीसरे मैच में सिक्योरिटी हंटर्स ने इंजीनयरिंग डेविल्स को 4-0 से मात दी। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से नीरज ने दो गोल दागे। विनय कुमार व उपेंद्र ने 1-1 गोल किए।
वहीं ट्रैक्शन टाइगर्स ने आज खेले गए अंतिम मैच में एकाउंट विजार्ड्स को 3-2 से मात दी। ट्रैक्शन टाइगर्स की ओर से दीपक ने दो व अमन ने एक गोल किया। एकाउंट विजार्ड्स से दिनेश ने दो गोल किए।