लखनऊ, 01 दिसंबर, 2019: तृतीय प्रिसीजन रैपिड चेस टूर्नामेंट के पांचवे तथा अन्तिम चक्र में तनिष्क ने आर्यन पाण्डेय से बाजी बराबरी पर रखते हुए 4.5 अंको सहित खिताब पर कब्जा जमा लिया। वरिष्ठ खिलाडी केके खरे, सीएमएस महानगर के आर्यन पाण्डेय एवं सनी कुमार सोनी सभी ने 4-4 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक के चलते उन्हें क्रमषः दूसरे से चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर 12 आयु वर्ग में 2.5 अंकों के साथ सेठ एमआर जयपुरिया की सान्वी अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि एक्सीलिया स्कूल के दिव्यांष पाण्डेय को 2 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर 16 आयु वर्ग में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के अभिज्ञान पटेल 3 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। जबकि डीपीएस एल्डिकों के आदित्य पंत एवं सेठ एम आर जयपुरिया के श्रेयांष कृष्णा ने 2-2 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक स्कोर के चलते उन्हें क्रमषः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।