लखनऊ। जापानी मार्शल आर्ट कराटे की इंडोर ट्रेनिंग के लिए चर्चित लखन शहर की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त कराटे टाउन अकादमी (विष्णु लोक, कानपुर रोड) पर एक सप्ताह के निःशुल्क कराटे व सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सीके शर्मा, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टी पी हवेलिया और यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने किया।
अकादमी में आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षण सायं पांच बजे से आठ बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी 7269076523 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कराटे एसोसिएशन ऑपफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि इस समर कैंप में जिले के बालक व बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग में लड़कियों को खासकर सेल्फ डिफेंस की स्पेशल टिप्स बताए जाएंगे ताकि लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सके।