लखनऊ, 21 नवंबर 2018: लखनऊ की तनुश्री पाण्डेय ने शिंचियोन (दक्षिण कोरिया) में आयोजित तीसरी विश्व जूनियर साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता।
बालिका अंडर-15 वर्ग के मुकाबले में तनुश्री पाण्डेय ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सफलता अर्जित की। तनुश्री को सेमीफाइनल में जापान की हामाशिमा रेइना के हाथों 0-4 से हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। तनुश्री ने क्वालीपफायर राउंड में अपने सफर की शुरूआत करते हुए थाईलैंड की प्रमिता चंतासामित को 4-0 से हराकर मुख्य दौर में प्रवेश किया। मुख्य दौर में तनुश्री ने प्री क्वार्टर फाइनल में कम्बोडिया की मेठ मरियन (एशियन गेम्स प्लेयर) को 4-2 से, क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की बी. चिनमूरून को 4-0 से हराकर सेेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
उत्तर प्रदेश साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव दीपक चावला ने बताया कि तीसरी विश्व जूनियर साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 18 से 25 नवम्बर तक शिंचियोन (दक्षिण कोरिया) में हो रही है। होगी।