खेल निदेशालय द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर खेलों के आयोजन में दो दिवसीय फुटबॉल मैच चौक स्टेडियम पर आयोजित हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार शेट्टी भी उपस्थित रहे। जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें एलडीए ए, एलडीए बी, हिंद एकेडमी, रामाधीन , मोहनलालगंज, मॉल क्लब टीमों ने भाग लिया ।
फाइनल मैच एलडीए ए ने रामाधीन को (3–0) से हराया। एलडीए ए की और से श्रेयस शाह 17, 28 मिनट, शौर्य 21 मिनट में गोल किया।