एथलेटिक्स में मिमांसा को मिले तीन पुरस्कार
लखनऊ, 29 अगस्त 2021: मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। रविवार को जिला स्तरीय सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। इसमें बाबू सोसायटी ए ने 3-0 से मो0 शाहिद स्टेडियम एकादश में 3-0 से एकतरफा पराजित कर खेल दिवस की हाकी प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। इस मैच में शाहरूख, मो आकिब एवं तुषार शर्मा ने एक-एक गोल किया।
वहीं बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अंडर 13 के बालक वर्ग में प्रांजल गुप्ता, बालिका में मन्सा राय, अंडर 15 में बालक वर्ग में लक्ष्य अग्रवाल, अंडर 17 में बालक में शिवम पांडेय व बालिका वर्ग में प्रियंका गौतम अव्वल रही। वहीं एथलेटिक्स में 100, 200 व 400 मीटर की रेस में मिमांसा त्रिपाठी ने प्रथम पुरस्कार जीत लिया।
जूडो, एथलेटिक्स, टेनिस प्रतियोगिताएं भी रविवार को आयोजित हुईं। जूडो प्रतियोगिता में बालक वर्ग 45 किग्रा वर्ग में सूर्य प्रताप सिंह, 50 किग्रा भार वर्ग में विवेक सिह, बालिका के 40 किग्रा में अनुष्का व 44 किग्रा भार वर्ग में अनन्या सिंह अव्वल रही। एथलेटिक्स में बालक वर्ग के 100 मीटर रेस में अवनी शुक्ला, 200 मीटर रेस में भी अवनी शुक्ला व 400 मीटर की रेस में अभय सिंह अव्वल रहे। वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की रेस में मिमांसा त्रिपाठी अव्वल रही। टेनिस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर 18 में अंशुमान सिंह, अंडर-16 में रेयान अजिज खान, अंडर 14 में कनव माल, बालिका वर्ग के अंडर-14 में आदित्या सिंह अव्वल रही।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव, उप्र शासन द्वारा मेजर ध्यान चन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। समस्त प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित किया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि एसएस मिश्रा, उपनिदेशक खेल एवं निशा मिश्रा, पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी रही। इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षक, कार्यालय स्टाफ एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे। अन्त में अजय कुमार सेठी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।