लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट लखनऊ
लखनऊ, 22 मई 2022: प्रिसीजन चैस अकादमी में रविवार 22 मई को खेले गए लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर अमन अग्रवाल ने शिवम् पाण्डेय के मध्य स्लाव डिफेन्स खेला गया।
ओपनिंग में शिवम् द्वारा चली गयी गलत चाल का फायदा उठाते हुए अमन ने रुख मारकर बाजी पर अपनी पकड़ बना ली और अंत खेल में शिवम् को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल कर 4.5 अंक बनाये वही दूसरे बोर्ड पर शनि कुमार सोनी और हाई कोर्ट डिस्पेंसरी के अर्जुन सिंह के बीच इरेगुलर ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई।
अर्जुन सिंह ने मध्य खेल में किंग साइड पर दबाव बनाते हुए हमला कर शनि की क्वीन मारकर बाजी अपने हक़ में कर पूरा अंक प्राप्त कर कुल 4.5 अंक बनाये| प्रथम स्थान के लिए अमन अग्रवाल और अर्जुन सिंह दोनों 4.5 अंक के मध्य टाई हो गया परन्तु टाई ब्रेक में अर्जुन सिंह को विजेता घोषित किया गया और अमन अग्रवाल को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
अंडर 15 आयु वर्ग में लामार्ट कॉलेज के अथर्व रस्तोगी विजेता रहे जबकि बेस्ट फीमेल केटेगरी में तंजीम फातिमा विजेता रहीं।