उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्गो में आन लाइन खेली जा रही शतरंज चयन प्रतियोगिताओं के अंडर 16 आयु के ओपेन वर्ग में तीन चक्र की समाप्ति के बाद लखनऊ के पृथ्वी सिंह, लखनऊ के ही मेधांश सक्सेना और गाजियाबाद के प्रणव अग्रवाल ने 3-3 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता में बढत बना ली है।
तीसरे चक्र में प्रथम बोर्ड पर पृथ्वी नें सफेद मोहरों से खेलते हुए सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी को कैटलान ओपनिंग में 60 चालों में परास्त कर पूरा अंक अर्जित कर लिया। दूसरे बोर्ड पर लखनऊ के दो धुरंधर युवा खिलाडियों मेधांश और आर्यन पांडे के बीच सिसिलियन डिफेंस के अन्तर्गत खेल गयी रोमांचक बाजी में मेधांश ने 41 चालों में आर्यन को हराते हुए पूर्ण अंक अर्जित किया।
तीसरे बोर्ड पर गाजियाबाद के प्रणव अग्रवाल ने सफेद मोहरों से लार्सन ओपनिंग में खेलते हुए अजय संतोष को 57 चालों में बाजी छोडने को मजबूर कर दिया। तीन चक्रों की समाप्ति के बाद अंडर 16 ओपेन वर्ग में अंकों की स्थिति इस प्रकार है। पृथ्वी सिंह, मेधांश सक्सेना और प्रणव अग्रवाल सभी 3 अंक। नारायण चैहान और अरनव धमीजा दोनों 2.5 अंक।
अंडर 16 आयु के बालिका वर्ग में तीन चक्र की समाप्ति के बाद गाजियाबाद की शुभि गुप्ता ने सभी 3 मैच जीत कर 3 अंकों के साथ एकल बढत बना ली। झांसी की पूर्वी राजपूत और ऐशानी पाठक 2.5 अंकों के साथ दूसरी स्थान पर बनी हुयी है। तीसरे चक्र में प्रथम बोर्ड पर वाराणसी की वैष्णवी प्रकाश और शुभि गुप्ता के बीच किंग्स पान ओपनिंग में खेल की शुरुआत हुयी 22वी चाल में शुभि ने वैष्णवी का एक पैदल मार कर खेल पर अपनी पकड बना ली और 36 चालों में पूर्ण अंक अर्जित कर लिया।
दूसरे बोर्ड पर पूर्वी राजपूत नें वाराणसी की नियति विक्रम सिंह को सिसिलियन डिफेंस के अन्तर्गत खेली गयी रोमांचक बाजी में 47 चालों में हराते हुए पूर्ण अंक अर्जित किया। तीसरे बोर्ड पर वाराणसी की सांभवी श्रीवास्तव और वाराणसी की ही ऐशानी पाठक के बीच इंग्लिश ओपनिंग में खेली गयी बाजी 36 चालों में बराबरी पर छूटी। तीन चक्रों की समाप्ति के बाद अंडर 16 बालिका वर्ग में अंकों की स्थिति इस प्रकार है । शुभि गुप्ता 3 अंक, पूर्वी राजपूत और ऐशानी पाठक दोनों 2.5 अंक।