25 नवम्बर को अवध प्रांत के बूथ अध्यक्षों की सीतापुर में होगी बैठक
अवध क्षेत्र के सभी विधान सभाओं के बूथ अध्यक्षों की बैठक सीतापुर में 25 नवम्बर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी। इसके लिए विधानसभाओं में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसके लिए रविवार को लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक लखनऊ प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने लिया। वहां सरोजनीनगर विधानसभा की विधायक व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह भी मौजूद थी। बैठक में सभी बूथ अध्यक्षों के सीतापुर पहुंचने व वहां व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में स्वाती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में जनोपयोगी कार्य जितना हुआ, वह किसी कार्यकाल में नहीं हुआ। गरीबों, वंचितों युवाओं और किसानों के हित में हर समय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री सोचते रहते हैं। उनको ध्यान में रखकर हर कार्य किया जाता है। यही कारण है कि कोरोना काल में एक-एक जान बचाने के लिए प्रदेश सरकार व भाजपा कार्यकर्ता घर-घर गये, जबकि विपक्ष घर में खुद को बंद कर ट्वीट-ट्वीट खेल रहा था।
उन्होंने कहा कि सीतापुर में होने वाली बैठक महत्वपूर्ण है। उसमें हर बूथ अध्यक्ष को पहुंचना जरूरी है। उस बैठक में आगे की रणनीति पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मार्गदर्शन करेंगे। अपनी उपलब्धियों को जनता तक कैसे पहुंचाएं, इस पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह तो निश्चित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो प्रगति कर दिखाया है, वह आज तक किसी ने नहीं किया।
इस अवसर पर गोविंन्द्र नारायण शुक्ला ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने दायित्व निर्वहन का समय आ गया है। हमें हर समय अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना होगा। हमारी सरकार ने जितना जनहित के कामों को किया, वह किसी ने नहीं किया। उसको हमें घर-घर पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीतापुर में होने वाली बैठक में हर बूथ अध्यक्ष पहुंचे, यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है।