नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आईं। इन शोभायात्राओं के दौरान जहां जहांगीरपुरी में पत्थर फेंके गए तो वहीं मंगोलपुरी में मस्जिद के ऊपर से हनुमान भक्तों पर फूल भी बरसाए गए। भारत विविध संस्कृतियों का देश है, इसकी झलक शनिवार को उस वक्त देखने को मिली जब मंगोलपुरी में एक मस्जिद के सामने से गुजर रही शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के अंदर और बाहर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
शोभायात्रा में बरसाए गए फूलों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग अपने घरों की छतों से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। वैसे तो हनुमान जयंती के दिन शनिवार को राजधानी में जगह-जगह धूमधाम से शोभायात्राएं निकाली गईं, लेकिन मंगोलपुरी में दिखे इस नजारे ने लोगों का दिल मोह लिया।