दुनिया लोग अपने अजीबों -गरीब कारनामों से लोगों को चकित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते रहते हैंi इसी कड़ी में सामंथा रैम्सडेल ने भी सबसे बड़ी महिला मुंह के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक में अपना नाम दर्ज कराया हैं, बता दें कि यूएसए की सामन्था रैम्सडेल दुनिया की सबसे बड़ी माउथ गैप यानि की सबसे बड़ा मुँह खोलने वाली महिला बन गयी हैं, और वह इसे लगभग 6.52 सेमी (2.56 इंच) चौड़ा कर मुँह खोल सकती हैं। इसमें वह बड़ी से बड़ी चीजें भी रख सकती हैं।
Keep Reading
Add A Comment