ख़बरें सी.एम.एस.से
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के मेधावी छात्र ओज गुप्ता ने राष्ट्रीय कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘कम्प्यूडॉन जूनियर चैम्पियनशिप‘ में गोल्ड मेडल जीता है। डिजिटल लिट्रेसी पर आधारित यह प्रतियोगिता साइबर लर्निंग एजूकेशनल सोसाइटी तत्वावधान में आयोजित हुई।संस्थापक डा.जगदीश गाँधी एवं सुश्री संविदा अधिकारी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में छात्रा सम्मानित
कक्षा-8 की सी.एम.एस. छात्रा ईशानी अस्थाना ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन हेतु उन्हें ‘सार्टिफिकेट ऑफ हाई डिस्टिंक्शन’ से नवाजा गया है। डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें विश्व के लगभग 17 देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
छात्र को मिली 70,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप
लखनऊ, सी.एम.एस.कानपुर रोड कैम्पस के छात्र आर्यन यादव को अमेरिका की प्रतिष्ठित पेस यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा हेतु 70,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। आर्यन को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, अमेरिका एवं कैनडा चार अन्य विश्वविद्यालयों ने भी इस मेधावी छात्र को स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है। डा. जगदीश गाँधी ने छात्र की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।