छात्रों का आरोप विवि प्रशासन के सामने सुरक्षाकर्मी छात्रों को पटक-पटक मारते रहे
लखनऊ। बीबीएयू में बुधवार को छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया तो सुरक्षाकर्मियों और छात्रों में नोकझोंक हो गयी। छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टर और सुरक्षा अधिकारी के इशारे पर विवि में तैनात एसआईएस से सुपरवाइजर और सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को बुरी तरह पीटा।
बता दें कि छात्र परिसर में डीजे बिना अनुमति बजाने को लेकर कुलपति आवास का घेराव करने गए थे। छात्रों ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि तक कुलपति आवास पर विवि प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया था, कोई भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा लेकिन परिसर में डीजे बज रहा था जिसको लेकर कुछ छात्र प्रॉक्टर से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हुई। लगभग दो घंटे बीतने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल आया, जिसके बाद पुलिस बल ने छात्रों को ख़त्म करने शांति बहाली की बात की लेकिन कुछ छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने धमकी दी।
गौरतलब हो कि विवि में बीते दिन पहले भी कुलपति का आवास का छात्रों ने घेराव किया था, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। लेकिन बुधवार को कुलपति आवास घेराव को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को बुरी तरह पीट दिया।