लखनऊ, 4 अगस्त। ‘वर्ल्ड नेचर कन्जर्वेशन डे’ के उपलक्ष्य में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सी.एम.एस. छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बता दें कि 12 छात्र-छात्राओं की टीम ने राजाजीपुरम क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने दिखाया कि प्रकृति हमारी मां है और हमें हर हाल में इसकी रक्षा करनी होगी। इस नुक्कड़ नाटक का मंचन करने वाले छात्रों में रोमिल चौधरी, राजवर्धन सिंह, इरा चौहान, जान्हवी प्रकाश, इरा चौहान-2, प्रज्ञा सिंह, एश्वर्या त्रिवेदी, सिद्धिमा सिंह, अद्यांश त्रिपाठी, शिवि मिश्रा, अग्रय श्रीवास्तव एवं अवन्तिका राय शामिल रहे।
प्रधानाचार्या सुश्री अनुपमा चेकर ने कहा कि स्कूल एक ऐसी शिक्षण संस्था है जो छात्रों, अभिभावकों व समाज के अन्य वर्गों में ‘पर्यावरण बचाओ – धरती को सजाओ’ का संदेश देता आ रहा है। हमारा प्रयास है कि पर्यावरण संवर्धन के महत्व को समझकर न केवल आज की पीढी सुख शान्ति से रहे बल्कि आने वाली पीढियां भी हरे भरे शुद्ध वातावरण में सांस ले सकें व सुरक्षित रहें।
मेधावियों का सम्मान
लखनऊ, 4 अगस्त। ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शैक्षणिक क्षेत्र में लखनऊ का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
इससे पहले, समारोह के मुख्य अतिथि आलोक रंजन, आई.ए.एस, पूर्व मुख्य सचिव, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में आलोक रंजन ने कहा कि शिक्षा का स्वरूप विशाल है। यह केवल बच्चों तक सीमित नहीं है अपितु इसका क्षेत्र विद्यालय, परिवार व समाज है। सही शिक्षा बच्चों को रचनात्मक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा देती है।
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ,सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने भी विद्यालय के मेधावी छात्रों व शिक्षकों को आशीर्वाद दिया।