लखनऊ, 23 अक्टूबर। सी.एम.एस. के 21 कैम्पस के 59,000 से अधिक छात्रों ने दीपावली समारोह मनाया। यह कार्यक्रम गोमती नगर में सम्पन्न हुआ, जहाँ छात्रों ने रामलीला का मंचन कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शो का अनुकरण करने के साथ ही शिष्टता व शालीनता पूर्व प्रकाशोत्सव को मनाने की सीख दी गई।
इस अवसर पर छात्रों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का लिया संकल्प लिया और अपने पास-पड़ोस के बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करने की आवाज बुलन्द की।
इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने छात्रों की ‘पटाखा रहित दीवाली’ की भरपूर सराहना की और कहा कि छात्र इस बात को महसूस करते हैं कि पटाखों के कारण प्रतिवर्ष हजारों बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। भारी मात्रा में पटाखों को जलाने के परिणामस्वरूप अनेक प्रकार की जहरीली गैसें वायुमण्डल को बुरी तरह प्रदूषित करती हैं।