लखनऊ, 27 फरवरी। सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित ‘स्पोर्ट्स डे समारोह’ में प्री-प्राइमरी व कक्षा-1 व 2 के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न रोचक खेल प्रतिस्पिधाओं जैसे हर्डल रेस, व्हील एण्ड बारो रेस, पार्टी रेस, फ्लैट रेस, फ्राग रेस आदि सर्वाधिक पदको के लिए छात्रों के बीच जबरदस्त जोर-आजमाईश रही।
इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि खेलकूद बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, अतः पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का होना अतिआवश्यक है।